मध्यप्रदेश में रिमझिम से तेज बारिश, डैमों के गेट खोले

मध्यप्रदेश में रिमझिम से तेज बारिश, डैमों के गेट खोले
भोपाल यश भारत। मध्यप्रदेश के कई जिलों में शनिवार को मौसम ने करवट ली। भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, गुना, बड़वानी, डिंडौरी और मऊगंज समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सुबह से ही कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश का दौर चला। राजधानी भोपाल में सुबह से ही बादल छाए रहे और रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही।
लगातार हो रही बारिश के चलते भोपाल के कोलार और कलियासोत डैम के दो-दो गेट खोले गए हैं। वहीं, भदभदा डैम का एक गेट भी एहतियातन खोला गया है ताकि पानी का स्तर नियंत्रित रहे। इन गेटों के खुलने से निचले क्षेत्रों में पानी का बहाव बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश से गुजर रही है, जिसके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। विभाग ने बताया कि उत्तरी-दक्षिणी हिस्से में दो चक्रवात भी सक्रिय हैं, हालांकि ये ज्यादा ताकतवर नहीं हैं। इस वजह से अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है।
हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लोकल सिस्टम सक्रिय होने के कारण कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। विभाग ने किसानों और आम लोगों को सलाह दी है कि वे मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी गतिविधियों की योजना बनाएं।
राजधानी भोपाल सहित अन्य जिलों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में आई इस नरमी से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं, डैमों के गेट खुलने से निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने नदी-नालों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने को कहा है।
प्रदेश के कई हिस्सों में जारी रिमझिम और तेज बारिश ने एक ओर जहां फसलों के लिए राहत पहुंचाई है, वहीं दूसरी ओर जलभराव और डैमों के गेट खुलने से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल सामान्य बारिश का क्रम जारी रहेगा।







