दिल दहलाने वाला वीडियोः बिजली तार की चपेट में आए दो मासूम, धू-धू कर जले

नई दिल्ली एजेंसी। आंध्रप्रदेश के कडपा इलाके से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. सड़क पर लटक रहे बिजली के तारों के चपेट में आए दो बच्चे. एक की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गई, दूसरे की हालत गंभीर है.। करंट की वजह से पहले तो साइकिल में से चिंगारी उठी और फिर बाद में आग लग गई. पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों बच्चों देखते ही देखते पहले तो नीचे गिर जाते हैं. वहीं, बाद में दोनों की मौत हो जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आनन-फानन में बच्चों के पास स्थानीय लोग पहुंचे और उनके ऊपर से बड़ी ही सावधानी से तार को हटाया. मरने वाले बच्चों की पहचान तनवीर (11) और आदाम (10) के रूप में हुई. इस तरह से बच्चों की मौत होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी दिल्ली के एक इलाके में UPSC की तैयारी करने वाले छात्र की करंट लगने से मौत हो चुकी है. इस तरह से बच्चों की मौत होना बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है. वहीं, घटना का पूरा वीडियो लोगों को झकझोर कर रख दे रहा है.