शराब पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, गेट पर ही हुए धड़ाम, गजब हरकत कर बने तमाशा, वीडियो वायरल

रीवा. शिक्षा का मंदिर स्कूल आज कल शराबी टीचर्स का अड्डा बनता जा रहा है. रीवा के शासकीय हाई स्कूल जवा से ऐसे ही एक शराबी हेडमास्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि हेडमास्टर शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल में हंगामा कर रहे हैं. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि हेडमास्टर को होश नहीं कि वे क्या कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनके इस व्यवहार से बच्चे अब स्कूल जाने से कतराने लगे हैं.
दरअसल, पूरा मामला रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल जवा का है, यहां 4 दिन पहले प्रधानाध्यापक मुन्ना लाल कोल का शराब के नशे में वीडियो वायरल हुआ था. इसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त वीडियो को संज्ञान में लेते हुए संकुल प्रचार हरि मणि त्रिपाठी को विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिए थे.
छात्र और महिला शिक्षिकाओं में डर का माहौल
जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर संकुल प्रचार तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंंने जांच की तो पता चला मास्टर साहब सच में नशे में थे. इस मामले में संकुल प्रचार ने मौके पर उपस्थित लोगों से बयान लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन प्रेषित किया. इस कांड के बाद छात्र और महिला शिक्षिकाएं डरी सहमी हैं.
कलेक्टर बोलीं- शिक्षक गरिमा वाला पद
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि जवा में पदस्थ एक शिक्षक का शराब के नशे में वीडियो सामने आया है. उनका व्यवहार काफी खराब नजर आ रहा है. शिक्षक का पद बेहद ही मर्यादा और गरिमा वाला होता है. इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है और विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. आगे भी शिक्षक पद की गरिमा को कलंकित करने वाले या शराब के नशे में आने वाले शिक्षकों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.