अगले महीने में लॉन्च होने जा रहा है Motorola का फोल्डेबल Smartphone जो एक नजर में ही कर देगा पागल आपको बता दे की हाल ही में Google ने भी अपने पहले फोल्डेबल फोन Pixel Fold को लॉन्च किया है। अब, लेनोवो की कंपनी मोटोरोला अपने लंबे समय से प्रतीक्षित अगली पीढ़ी के रेजर फोन को पेश करने के लिए तैयार है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अगले महीने में लॉन्च होने जा रहा है Motorola का फोल्डेबल Smartphone जो एक नजर में ही कर देगा पागल

रिपोटर्स के अनुसार ‘फ्लिप द स्क्रिप्ट’ नामक एक प्रोगाम्र में पेश किया जा सकते हैं। इससे जानकारी मिलती है की कंपनी फ्लैगशिप Moto Razr 40 Ultra और कम कीमत वाले Razr 40 दोनों की घोषणा एक ही तारीख को करेगी। इस ट्वीट को Motorola अकाउंट पर शेयर किया गया था। आइये हम इसके कुछ फीचर्स के बारे में बात करते है।
अगले महीने में लॉन्च होने जा रहा है Motorola का फोल्डेबल Smartphone जो एक नजर में ही कर देगा पागल

आगामी फोल्डेबल फोन में बाहरी स्क्रीन पर एक विशाल कवर डिस्प्ले दिया गया है। रेजर 2022 मॉडल की तुलना में बाहरी स्क्रीन काफी बड़ी दी गयी है। आने वाले डिवाइस हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।
वहीं अगर Razr 40 Ultra की बात करें तो 9to5Google की एक रिपोर्ट के अनुसार ये डिवाइस महंगा होगा। Moto Razr 40 Ultra तीन अलग-अलग रंगों में आएगा और इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट होने की उम्मीद है। जबकि कम खर्चीला Moto Razr 40 एक छोटे बाहरी कवर डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें समान स्पेसिफिकेशंस हो सकते हैं।
यह भी पढ़े :-
Ladli Yojana लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0, बेटियों के लिए सरकार की ये अनोखी योजना जाने क्या मिलेगा फायदा
अगले महीने में लॉन्च होने जा रहा है Motorola का फोल्डेबल Smartphone जो एक नजर में ही कर देगा पागल