Creta को चित्त करने आ रही है Maruti की सस्ती SUV, बढ़ सकती है Toyota जैसी गाड़ियों की आफत जाने इसके तगड़े फीचर के बारे में
Creta को चित्त करने आ रही है Maruti की सस्ती SUV, बढ़ सकती है Toyota जैसी गाड़ियों की आफत जाने इसके तगड़े फीचर के बारे में
Maruti Brezza का मिलेगा मजबूत इंजन
साथ ही आपको बता दे की इसमें 1.5-लीटर K15C DualJet पेट्रोल इंजन है। कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल Ertiga और XL6 जैसी कारों में भी किया है। यह इंजन 101hp की पॉवर और 136Nm का टॉर्क जनरेट पैदा करता है। वहीं सीएनजी मोड में इंजन 88hp और 121.5Nm का टॉर्क होता है। साथ ही पेट्रोल मॉडलों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है। जबकि सीएनजी में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन शामिल है।
यह भी पढ़िए :- PM Mudra Loan अब छोड़िये नौकरी की चिंता और शुरू करे बिजनेस सरकार दे रही 10 लाख रुपये जाने डिटेल्स
Maruti Brezza के ऐसे होंगे अब फीचर्स
बेस वेरिएंट एलएक्सआई में फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, स्टील रिम्स, हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड असिस्ट, टिल्ट स्टीयरिंग, शार्क फिन एंटीना, ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, कीलेस एंट्री, ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन विंडो, इंटीग्रेटेड रूफ माउंटेड स्पॉइलर, डुअल फ्रंट एयरबैग,रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़िए :- अब पहाड़ो की सैर करना होगा बहुत ही आसान Royal Enfield का Classic 650 बाइक के सामने बड़ी बड़ी गाड़ियों की होगी अब छुट्टी
Maruti Brezza की जानिए कीमत
साथ ही मारुति ब्रेजा को कंपनी 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश करती है। इसमें 328 लीटर का बूटस्पेस भी दिया गया है। साथ ही न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा की कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू होकर 14.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी गयी है। साथ ही आपको बता दे की इसमें आपको कलर ऑप्शन के साथ अपनी पसंद की कार खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े :-
Creta को चित्त करने आ रही है Maruti की सस्ती SUV, बढ़ सकती है Toyota जैसी गाड़ियों की आफत जाने इसके तगड़े फीचर के बारे में