गौर चौकी पुलिस ने बेटे के साथ की बर्बरता की, चड्डी बनियान में पूरी रात बैठाकर रखा
रोते हुए बुजुर्ग महिला ने की पुलिस अधिकारियों से शिकायत
जबलपुर,यशभारत। गौर बारहा गांव में रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए गौर चौकी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना था कि पुलिस एक दबंग के कहने पर बेटे पर कार्रवाई कर रही है। बेटे को पूरी रात चौकी में चड्डी-बनियान में बैठाकर रखा गया।
भूमाफियाओं से त्रस्त बुजुर्ग महिला गुड्डी बाई रोते हुए मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची और उन्होनें मीडिया से बताया कि भूमाफिया दशरथ पटैल परेशान करते हुए उनकी गौर नदी के आगे बाहर में समाधि रोड पास स्थित जमीन पर कब्जा कर रहा है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला की माने तो दशरथ पटेल के भाई मनीष की मौत हो चुकी है लेकिन अब उसका भाई दशरथ पटैल पुलिस कर्मियों को रुपए देकर उन्हें पुलिस से परेशान करवा रहा है। पीडि़ता ने एसपी ने भूमाफिया और गौर चौकी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।