एल्गिन अस्पताल में सफाई कर्मियों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित
अस्पताल में 24 घंटे मरीजों की आवाजाही बनी रहती है

एल्गिन अस्पताल में सफाई कर्मियों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित
जबलपुर, यश भारत। शहर के एल्गिन अस्पताल में सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते अस्पताल का कामकाज प्रभावित हो गया है। ठेकेदार के अधीन कार्यरत आउटसोर्स सफाई कर्मचारी पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने के विरोध में हड़ताल पर चले गए हैं। इस कारण अस्पताल परिसर और वार्डों की सफाई व्यवस्था ठप पड़ गई है।
अस्पताल की अधीक्षक डॉ. नीता पाराशर ने बताया कि सफाई कर्मचारी ठेकेदार प्रणाली के तहत कार्यरत हैं और उनका भुगतान लंबित होने के कारण वे आज से हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने कहा, अस्पताल में 24 घंटे मरीजों की आवाजाही बनी रहती है, ऐसे में सफाई कार्य बाधित होने से दिक्कतें आना स्वाभाविक है।
डॉ. पाराशर ने बताया कि इस संबंध में सीएमएचओ कार्यालय को सूचना भेज दी गई है और भोपाल मुख्यालय को भी अवगत करा दिया गया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कर्मचारियों का वेतन शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा।







