पहले एपिसोड में इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, बोले- मैं देश की जनता के आगे नतमस्तक हूं
अमिताभ बच्चन ने पिछले साल शो कौन बनेगा करोड़पति को अलविदा कह दिया था. हालांकि, पब्लिक डिमांड पर अमिताभ एक बार फिर से शो लेकर आ गए हैं. शो का 16वां सीजन सोमवार 9 बजे से शुरू हुआ. शो की शुरुआत करते हुए अमिताभ थोड़े से इमोशनल हो गए थे. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल है.
इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन
उन्होंने कहा, ‘आज इस दौर की शुरुआत हो रही है, पर मैं आज शब्दों के मामले में थोड़ा सा कमजोर पड़ रहा हूं. वो इसीलिए क्योंकि किसी भी शब्द में वो हैसियत नहीं लग रही जो आप सबके प्यार का आभार मैं व्यक्त कर सकूं. मैं किन शब्दों में आपकी दुआओं का धन्यवाद दूं, जिसने कौन बनेगा करोड़पति को पुनर्जन्म दिया. जिसने इस मंच को फिर से जगमग कर दिया. जिसने फिर से ये परिवार बना दिया और मुझे फिर से ये मौका दिया.’
आगे उन्होंने कहा, ‘केबीसी के पुनर्जन्म, पुनरुत्थान, पुनर्निर्माण के लिए मैं इस देश की जनता के आगे नतमस्तक हूं. ये मंच आपका है, ये खेल आपका है और दौर सिर्फ आपका है. मैं एक बार फिर आपके सामने उपस्थित हूं. मुझे विश्वास है कि आप मेरा हाथ थामे हिम्मत देते रहेंगे.’
ये कहते हुए अमिताभ इमोशनल हो गए और उनकी आंखों में आंसू भर आए. वहां बैठी ऑडियंस ने तालियों से अमिताभ का स्वागत किया. बता दें कि शो के पहले एपिसोड में Utkarsh Baxi ने फास्टेस्ट फिंगर जीता और हॉट सीट पर पहुंचे. उन्होंने 25 लाख तक खेला, लेकिन वो 25 लाख के सवाल का जवाब सही नहीं दे पाए और सीधे 3 लाख 20 हजार पर आ गए.