जबलपुरमध्य प्रदेश

स्वर्णकार महिला मंडल का गरबा समारोह संपन्न

रंग बिरंगे परिधानों में माता की भक्ति

जबलपुर,यशभारत। नवरात्र के अवसर पर संस्कारधानी में गुजरात के तर्ज़ पर जगह जगह गरबे का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में स्वर्णकार महिला मंडल का भव्य गरबा समारोह तमरहाई उच्चतर माध्यमिक शाला जबलपुर में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती सोनिया सौरव बड़ेरिया डायरेक्टर अपोलो हॉस्पिटल और शहर की प्रथम नागरिक माननीय श्रीमती यामिनी जगत बहादुर सिंह अन्नू थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर मध्य क्षेत्र माननीय विधायक अभिलाष पाण्डे एवम् पूर्व विधायक माननीय प्रीति विनय सक्सेना ने की।

गरबे के संगीत की धुन सुनते ही पंडाल डांडिया की खनक से गूंज उठा, जिससे माहौल में जोश भर गया। प्रतिभागियों ने विभिन्न पारंपरिक वेशभूषा में गरबा किया। कहीं राजस्थानी जैकेट पहने हुए लोग नजर आए, तो कहीं गुजराती ट्रेडिशनल ड्रेस में।

01 53

इस मौके पर यशभारत के संचालक आशीष शुक्ला भी मौजूद रहे स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा आशीष शुक्ला जी का स्वागत और सम्मान किया गया। महिला मंडल ने बताया कि यह महोत्सव हर साल की तरह इस बार भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। गरबा प्रेमियों के लिए यह एक अद्भुत अवसर है, जहां संस्कृति, परंपरा और एकता का संगम देखने को मिल रहा है।

02 40

गरबा समारोह को सफल बनाने में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती सुशीला गोविंद सराफ एवं राजमणि सुशील सोनी, साथ ही अध्यक्ष श्रीमती अंजना राजेंद्र सराफ सचेतक मीना सुरेंद्र सोनी गीता संतोष सोनी शोभा हेमंत सोनी राजेश्वरी नरवरिया मंजू शरद सोनी रश्मि संजय सोनी अनिल नीता सराफ प्रिया अरुण सोनी प्रतिष्ठा विनोद सोनी प्रेमलता अजय सोनी मनीषा पंकज स्वर्णकार गायत्री राजेश श्रॉफ प्रियंका संजय सोनी विशेष भूमिका थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button