मालवीय चौक के हीरा स्वीट्स में आग लगी, बुझाने का करते रहे प्रयास ,आग लगने कारण स्पष्ट नहीं, स्थानीय लोगों ने दुकान के मालिक को दी सूचना

जबलपुर यश भारत।मालवीय चौक के हीरा स्वीट्स में शनिवार को आग लग गई। स्थानीय लोगों व राहगीर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। फिलहाल आग लगने कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों ने दुकान के मालिक को सूचना दी। बताया जाता है शार्ट सर्किट के चलते से आग लगी ।आग लगने से अफरातफरी का आलम हो गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया।दमकल की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद है। आग पर काबू पाए जाने तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचीं।आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार मालवीय चौक स्थित हीरा स्वीट्स में आग लगने की घटना सुबह की बताई जा रही है। होटल संचालक को स्थानीय लोगों ने फोन करके बताया कि दुकान में आग लग गई है। फायरब्रिगेड की गाड़ी बामुश्किल पांच मिनट बाद मौके पर पहुंच गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। हीरा स्वीट्स के संचालक तरूण टूटेजा ने बताया कि सुबह 7 बजे स्थानीयजनों का उनके पास फोन आया कि दुकान से धुंआ निकल रहा है। जैसे ही वे दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान में आग लगी है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल अग्रिशमन को फोन किया और घटना की सूचना दी गई। तब तक दुकान का ज्यादातर सामान जल चुका था। फिलहाल अभी आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।