जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर ग्वारीघाट गुरु शिवनारायण हॉस्टल से 4 बच्चे गायब: जय-वीर भागे तो अपने साथ ले गए रूद्र और शुभ को भी
हॉस्टल की सुरक्षा भगवान के भरोसे, कैमरा तक नहीं कक्षा पंाचवी के सभी विद्यार्थी

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट के गुरु शिवनारायण हॉस्टल से सुबह-सुबह 4 बच्चे गायब होने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी बच्चों के अभिभावकों तक पहुंची तो सभी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इधर बच्चों के गायब होने के बाद हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पर पैरेंटस सवाल खड़े किए।
जानकारी के अनुसार गुरु शिवनारायण हॉस्टल से सुबह 3 बजे कक्षा पांचवी में पढऩे वाले जय-वीरू और रूद्र-शुभ बगैर किसी को बताए हॉस्टल का गेट फांदकर भाग गए। हैरानी इस बात पर है कि हॉस्टल में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था कोताही बरती जा रही है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हॉस्टर में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है। हॉस्टल के बाहर लगे निजी कैमरों में चारों बच्चे जाते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चों के पैरेंटस को जब गायब होने की सूचना मिली तो सभी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।