FD Interest Rate Hiked Double अब इस बैंक में FD पर मिलेगा 9% ब्याज,बस 2 सेकेंड में चल जाएगा पता, अपनाएं ये तरीका, फिर करें निवेश जाने पूरी डिटेल्स

FD Interest Rate Hiked Double अब इस बैंक में FD पर मिलेगा 9% ब्याज,बस 2 सेकेंड में चल जाएगा पता, अपनाएं ये तरीका, फिर करें निवेश जाने पूरी डिटेल्स। अब ये निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।जिसमे एक्सिस बैंक की ओर से यह घोषणा ऐसे टाइम में की गई है। जिस हाल ही में आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 आधार अंक या 0.25 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
FD Interest Rate Hiked Double अब इस बैंक में FD पर मिलेगा 9% ब्याज,बस 2 सेकेंड में चल जाएगा पता, अपनाएं ये तरीका, फिर करें निवेश जाने पूरी डिटेल्स

बताया जा रहा की न्यू दरों के मुताबिक एक्सिस बैंक द्वारा 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिकों को 3.50 फीसदी से लेकर 7.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। अब ये बैंक द्वारा अधिकतम ब्याज 2 वर्ष से लेकर 30 महीने से कम की अवधि की एफडी पर दिया जा रहा है। जिसमें सामान्य नागरिकों को 7.26 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 8.01 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। अब आप को बता दें, ये न्यू ब्याज दरें 11 फरवरी 2023 से लागू किया गया है।
Axis Bank Fixed Deposit Interest Rate सामान्य नागरिकों के लिए
FD Interest Rate Hiked Double अब इस बैंक में FD पर मिलेगा 9% ब्याज,बस 2 सेकेंड में चल जाएगा पता, अपनाएं ये तरीका, फिर करें निवेश जाने पूरी डिटेल्स

- 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक – 3.50 प्रतिशत।
- 46 दिनों से लेकर 60 दिनों तक – 4.00 प्रतिशत।
- 61 दिनों से लेकर 3 मंथ से कम – 4.50 प्रतिशत।
- 3 मंथ से लेकर 6 मंथ से कम ( FD Interest Rate )- 4.75 प्रतिशत।
- 6मंथ से लेकर 9 मंथ से कम – 5.75 प्रतिशत।
- 9 मंथ से लेकर 1 वर्ष से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) – 6.00 प्रतिशत।
- 1 वर्ष से लेकर 1 24 दिन – 6.75 प्रतिशत।
- 1 वर्ष 25 दिन से लेकर 13 मंथ से कम -7.10 प्रतिशत।
- 13 मंथ से लेकर 2 वर्ष से कम – 6.75 प्रतिशत।
- 2 वर्ष से लेकर 30 मंथ से कम – 7.26 प्रतिशत।
- 30 मंथ से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी – 7 प्रतिशत।
FD Interest Rate Hiked Double अब इस बैंक में FD पर मिलेगा 9% ब्याज,बस 2 सेकेंड में चल जाएगा पता, अपनाएं ये तरीका, फिर करें निवेश जाने पूरी डिटेल्स

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक्सिस बैंक की ब्याज दरें FD Interest Rate Double Hike
- 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर – 3.50 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 60 दिनों तक – 4.00 प्रतिशत
- 61 दिनों से लेकर 3 मंथ से कम – 4.50 प्रतिशत
- 3 मंथ से लेकर 6 मंथ से कम- 4.75 प्रतिशत
- 6 मंथ से लेकर 9 मंथ से कम – 6.00 प्रतिशत
- 9 मंथ से लेकर 1 वर्ष से कम – 6.25 प्रतिशत
- 1 वर्ष से लेकर 1 वर्ष 24 दिन ( FD Interest Rate ) – 7.50 प्रतिशत
- 1 वर्ष 25 दिन से लेकर 13 मंथ से कम -7.85 प्रतिशत
- 13 मंथ से लेकर 2 वर्ष से कम – 7.50 प्रतिशत
- 2 वर्ष से लेकर 30 मंथ से कम – 8.01 प्रतिशत
- 30 मंथ से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी – 7.75 प्रतिशत
Fixed Deposit पर तगड़ा रिटर्न कमाने का मौका
अब ये निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की गयी है। अब ये फैसला भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बुधवार को रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के एक दिन बाद आया है। आपको बता दें कि आरबीआई द्वारा उधार दरों की घोषणा के बाद आमतौर पर बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट जमा दरों में बदलाव होता है।
FD Interest Rate Hiked Double अब इस बैंक में FD पर मिलेगा 9% ब्याज,बस 2 सेकेंड में चल जाएगा पता, अपनाएं ये तरीका, फिर करें निवेश जाने पूरी डिटेल्स

FD Interest Rate Hike बैंक ने एफडी पर ब्याज बढ़ाया
अब ये बैंक की न्यू दरें शुक्रवार से प्रभावी हो गई हैं । जिसके बाद निवेशक हर सेगमेंट की एफडी में बढ़े ब्याज का फायदा उठा सकेंगे। अगर आप भी एफडी कराने के इच्छुक हैं तो आप बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट का चुनाव कर सकते हैं।
Fixed Deposit Interest Rate कहां कितना फायदा
अब ये 2 करोड़ से कम की राशि पर आम जनता के लिए 6 मंथ से एक वर्ष की अवधि के लिए सावधि जमा ब्याज दर 6% निर्धारित की गई है। 2 करोड़ से कम की राशि के लिए 364 दिनों की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दर आम जनता के लिए 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.75% है। अब ये आम जनता के लिए 365-389 दिनों के लिए एफडी दर 6.90% है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी की ब्याज दर 365-389 दिनों की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर 7.40% तय की गई है।
यह भी पढ़े
एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होगा तो बाकी अकाउंट बंद होगे RBI ने बताया जाने पूरी जानकारी
RBI डेढ़ हजार से अधिक सहकारी बैंकों की सहायता के लिए RBI ने उठाया खास कदम जाने क्या है खास बात
FD Interest Rate Hiked Double अब इस बैंक में FD पर मिलेगा 9% ब्याज,बस 2 सेकेंड में चल जाएगा पता, अपनाएं ये तरीका, फिर करें निवेश जाने पूरी डिटेल्स