जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
बिजली की अघोषित कटौती से परेशान किसान – कड़ाके की ठंड में खेतों में काम करने मजबूर हैं किसान

जबलपुर,। धान की कटाई के बाद अब किसान रवि की फसल में लग गए हैं जिसमें मुख्य रुप से जिले में गेहूं व मटर की फसल है जिसके लिए तीन से चार पानी की आवश्यकता होती है और जिले में ज्यादातर सिंचाई रवि के मौसम में नलकूपों के माध्यम से होती है जिसके लिए इलेक्ट्रिक समरसेबल का उपयोग हो रहा है लेकिन बिजली की अघोषित कटौती और लाइन फॉल्ट के कारण किसानों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग गांव में अलग-अलग समय पर लोड डिवाइड किया गया है जिससे रात के समय भी सिंचाई के लिए बिजली दी जाती है और कड़ाके की ठंड में किसानों को खेत में पानी लगाने के लिए जाना पड़ता है ऐसे में किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है