रिजर्व बैंक पहुंचे आठ हजार दो सौ रुपए के नकली नोट

रिजर्व बैंक पहुंचे आठ हजार दो सौ रुपए के नकली नोट
भोपाल, यशभारत: मध्य प्रदेश के अलग-अलग बैंकों से रिजर्व बैंक में पिछले महीने कुल 56 नकदी नोट जमा किए गए, जिनकी जांच में 8,200 रुपए के नकली नोट पाए गए। इसके बाद एमपी नगर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
थाना पुलिस के अनुसार, देवेन्द्र बौराना (47) जो भारतीय रिजर्व बैंक, अरेरा हिल्स में निर्गम विभाग में प्रबंधक हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 के बीच भोपाल, नागदा, उज्जैन, जबलपुर और अन्य स्थानों की बैंकों से रिजर्व बैंक में कुल 56 नकली नोट जमा किए गए।
इन नकली नोटों में 100 रुपए के 45, 200 रुपए के 6 और 500 रुपए के 5 नोट शामिल थे। अज्ञात व्यक्ति भारतीय मुद्रा की कूटरचना कर बाजार में चला रहा था। पुलिस ने प्रबंधक की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 178 और 182 के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले भी रिजर्व बैंक ने नकली नोट एमपी नगर थाना को सुपुर्द किए थे। फिलहाल पुलिस नकली नोटों की जांच कर रही है।







