देश
कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

एक महिला समेत 3 नक्सली ढेर
कांकेर, ईएमएस। छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक बड़ी खबर सामने आई है, एक बार फिर से सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सफलता मिली है। दरअसल कांकेर में सोमवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। अब इस मुठभेड़ में पुलिस ने 3 नक्सली को मार गिराया है। इसमें एक महिला नक्सली और 2 पुरुष नक्सली शामिल है। मरने वाले नक्सलियों में कमांडर वासु का शामिल होने की खबर है।पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के गट्टा थाना क्षेत्र में हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस को घटनास्थल से तीनों नक्सलियों के शव बरामद हो गए है। वहीं मौके पर पुलिस को एक ्र्य 47, एक करबाइन, एक इंसास समेत कई नक्सली समाग्री बरामद हुई है। खुद गढ़चिरौली स्क्क नीलोत पाल ने इस घटना की पुष्टी की है।