खजुराहो में पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित

खजुराहो (छतरपुर), मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के खजुराहो से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पायलट ट्रेनिंग के दौरान एक विमान का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद खजुराहो एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। राहत की बात यह है कि विमान में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को खजुराहो एयरपोर्ट पर एक ट्रेनिंग विमान उड़ान भर रहा था। इसी दौरान अचानक विमान का संतुलन बिगड़ गया, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। विमान को अनियंत्रित होता देख तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया गया।
एयरपोर्ट अधिकारियों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के त्वरित समन्वय से विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद जांच में पाया गया कि विमान में सवार दोनों पायलट सकुशल हैं और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।
फिलहाल, घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस वजह से विमान का संतुलन बिगड़ा था। तकनीकी दल विमान का गहनता से मुआयना कर रहा है। इस घटना से एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन स्थिति को जल्द ही सामान्य कर लिया गया।

खबर अपडेट की जा रही है…