कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

पन्ना तिराहे में पुलिस ने ली वाहनों की तलाशी; संदेहियों से पूछताछ

कुठला पुलिस ने की वाहनों की सघन जांच

कटनी, यशभारत। अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य कुठला पुलिस द्वारा पन्ना तिराहे में देर शाम वाहनों की सघन जांच का अभियान चलाया गया। जांच कार्यवाही के दौरान यहां से होकर गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों की तलाशी ली गई एवं दस्तावेज खंगाले गए साथ ही वाहन चालकों को लापरवाही ना बरतने की हिदायत देते हुए संदेह जनक परिस्थिति में घूम रहे लोगों को फटकार लगाई गई।

जांच कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आज कुठला पुलिस के द्वारा पन्ना तिराहे में वाहनों की जांच का सघन अभियान चलाया गया। जांच कार्यवाही के दौरान दो दर्जन से भी अधिक चार पहिया वाहनों की जांच की गई एवं इस दौरान कुछ वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही भी की गई है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान संदेश जनक परिस्थितियों में घूमते पाए गए वाहन चालकों को सख्त लहजे में समझाइस देते हुए उन्हें फटकार भी लगाई गई। कुठला थाना प्रभारी श्री चौबे ने कहा कि वाहनों की जांच एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती का क्रम आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button