जबलपुरदेशमध्य प्रदेशराज्य

जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे चुनाव, मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा’, PM मोदी ने उधमपुर में किए दो बड़े ऐलान

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली को संबोधित करते हुए दो बड़े ऐलान किए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा और जल्द ही यहां विधानसभा चुनाव होंगे. प्रधानमंत्री का यह ऐलान इसलिए भी बेहद अहम है, क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की मांग कर रही हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा,’कांग्रेस और INDI गठबंधन को देश के ज्यादातर लोगों की कोई परवाह नहीं है. इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है. ये लोग सावन में एक सजायाफ्ता मुजरिम के घर जाकर मटन बना रहे हैं. इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं. कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता है. सभी को स्वतंत्रता है कि वो Veg खाए या Non-Veg खाए. लेकिन इन लोगों की मंशा दूसरी होती है. ये लोग सावन के महीने में वीडियो दिखाकर, मुगल मानसिकता के द्वारा लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं और अपना वोटबैंक पक्का करना चाहते हैं.’

लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश

पीएम मोदी ने कहा,’नवरात्र के दिनों में Non-Veg खाने की वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये (विपक्ष) किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं. आज जब मैं ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे. लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं. ये लोग ऐसा जानबूझकर इसलिए करते हैं, ताकि इस देश की मान्यताओं पर हमला हो. ये इसलिए होता है, ताकि एक बड़ा वर्ग इनके वीडियो देखकर असहज होता रहे. समस्या इस अंदाज से है कि तुष्टिकरण से आगे बढ़कर ये इनकी मुगलिया सोच है.’

चुनाव सिर्फ सांसदों को चुनने के लिए नहीं

पीएम मोदी ने कहा,’2014 में मैंने माता वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेका था. उधमपुर में इसी स्थान पर रैली को संबोधित किया था. तब मैंने गारंटी दी थी कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों की तकलीफें दूर करूंगा. मैंने अपनी गारंटी पूरी कर दी है. यह पहला चुनाव है, जब सीमा पार से आतंक, पत्थरबाजी, हमले चुनावी मुद्दे नहीं हैं. यह चुनाव सिर्फ सांसदों को चुनने के लिए नहीं है. यह चुनाव केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए है.’

10 साल पहले जो वादा किया, उसे निभाया

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,’इस मैदान पर ही 10 साल पहले मैंने कहा था कि आप मुझ पर भरोसा रखें. मैं दशकों पुराने मुद्दों का समाधान करूंगा. मैंने महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा की गारंटी दी थी. लोगों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन मिलेगा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को आयुष्मान चिकित्सा बीमा कवर मिल रहा है. दूर-दराज के इलाकों में सड़कें बनी हैं. दूर-दराज के इलाकों तक मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचाई गई है. मोदी की गारंटी का मतलब है पूरी करने की गारंटी.’

शाहपुर कंडी डैम परियोजना का किया जिक्र

शाहपुर कंडी डैम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शाहपुर कंडी बांध परियोजना जो दशकों से अटकी हुई थी, उसे हमारी सरकार ने पूरा किया है. रावी का पानी जो पाकिस्तान की ओर बहता था, उसे अब रोका जाएगा.

J-k की लोकसभा सीटों पर कब डाले जाएंगे वोट?

जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होगा. सूबे में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, जम्मू सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. अनंतनाग और राजौरी सीट पर 7 मई को मतदान तय किया गया है. वहीं, श्रीनगर सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी. बारामूला सीट पर सबसे आखिर में 20 मई को मतदान तय किया गया है. वहीं लद्दाख की एक मात्र लोकसभा सीट पर भी 20 मई को मतदान होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button