भोपाल
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा दुर्गा विसर्जन, 1700 जवान रहेंगे तैनात

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा दुर्गा विसर्जन, 1700 जवान रहेंगे तैनात
भोपाल, यशभारत। राजधानी भोपाल में दुर्गा विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। इस वर्ष विसर्जन शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए अभूतपूर्व तैयारी की गई है, जिसमें 1500 पुलिसकर्मियों के साथ 200 आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) जवान, यानी कुल 1700 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
व्यवस्थाओं का खाका
विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे क्षेत्र को 4 जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन की कमान डीएसपी (उप-अधीक्षक) के हाथ में होगी, जो अपनी टीम के साथ मिलकर व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।







