बिज़नेस

पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम में डबल का रिटर्न, 5 लाख पर मिलेगा अब ब्याज 2.25 लाख रुपए जाने डिटेल्स 

पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम में डबल का रिटर्न, 5 लाख पर मिलेगा अब ब्याज 2.25 लाख रुपए जाने डिटेल्स आप तो जानते ही है की पोस्ट ऑफिस आये दिन स्मॉल सेविंग योजना को चलते रहता है। जिनका लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसमें इंडिया पोस्ट टाइम डिपॉजिट स्कीम एक बेहतरीन ऑप्शन है। जिसमे आप बैंक की तरह फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते है। हालांकि, इसमें केवल चार अलग-अलग टेन्योर के लिए पैसे जमा कर सकते है। POTD यानी पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए खुलवाया सकते है। ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर किया जाता है, लेकिन भुगतान सालाना पर होता है।

पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम में डबल का रिटर्न, 5 लाख पर मिलेगा अब ब्याज 2.25 लाख रुपए जाने डिटेल्स 

download 2023 05 17T164628.535
पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम में डबल का रिटर्न, 5 लाख पर मिलेगा अब ब्याज 2.25 लाख रुपए जाने डिटेल्स

7.5 फीसदी तक मिलता है ब्याज

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट की जानकरी के अनुसार 1अप्रैल से इंटेरस्ट रेट में चेंज किया है , अभी 1 साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.8 फीसदी, 2 साल की अवधि पर 6.9 फीसदी, 3 साल की अवधि पर 7 फीसदी और 5 साल की अवधि पर 7.5 फीसदी का ब्याजमिल रहा है , कम से कम 1000 रुपए निवेश किया जा सकता है।  इसकी कोई मैक्सिमम निवेश की लिमिट नहीं होती है।

मिलेगा 5 लाख पर 2.25 लाख का ब्याज

images 2023 05 17T164655.168
पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम में डबल का रिटर्न, 5 लाख पर मिलेगा अब ब्याज 2.25 लाख रुपए जाने डिटेल्स

5 साल के टाइम डिपॉजिट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत मिलता है। Post Office Calculator के अनुसार, अगर कोई निवेशक फिक्स टाइम के लिए स्कीम में 5 साल के लिए 5 लाख रुपए जमा करता है तो उसे ब्याज के रूप में कुल 2 लाख 24 हजार 974 रुपए मिलेंगे। आएये जानते है की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट में निवेश क्यों करे

  1.  पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट बैंक एफडी की तरह ही होता है. इसमें तिमाही आधार पर यह 1, 2, 3 और 5 सालों के लिए खुलवा सकते है।
  2.  यह 6.8 फीसदी का मिनिमम और 7.5 फीसदी का मैक्सिमम ब्याज ऑफर देता है। बैंकों के औसत रिटर्न के मुकाबले यह ज्यादा होता है।
  3. इंटरेस्ट पेट का रिवीजन तिमाही आधार पर होता है।
  4.  पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट को प्री-मैच्योर क्लोज भी किया जा सकता है।
  5.  पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट को निश्चित अवधि के भीतर एक्सटेंड भी किया जा सकता है।  इसके अलावा जरूरत के समय इसे प्लेज कर इमरजेंसी फंड की भी व्यवस्था की जाती है।

यह भी पढ़े :-

SBI की शानदार स्‍कीम में एक बार फिर डिपॉजिट करें पैसा, ब्‍याज के साथ हर महीने होगी जबरदस्त कमाई जाने पूरी बात 

SBI के खाताधारक के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक तगडे लोन पर दे रहा है कम ब्याज जानें बात 

SBI के करोड़ों ग्राहकों की लग गई लॉटरी, बैंक दे रहा है सभी ग्राहकों के खाते में 57,000 रुपये जाने डिटेल्स 

पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम में डबल का रिटर्न, 5 लाख पर मिलेगा अब ब्याज 2.25 लाख रुपए जाने डिटेल्स 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button