जिला शिक्षा अधिकारी ने एमएलबी स्कूल प्राचार्य को थमाया नोटिस: क्यों? गायब थे शिक्षक, दो दिन में भेजा जवाब

जबलपुर, यशभारत। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में 25 शिक्षक स्कूल से गैरहाजिर मिले। जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान इन सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश प्राचार्य को दिए हैं। इधर प्राचार्य के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए शिक्षा अधिकारी ने लिखा है जबकि प्राचार्य का तर्क है कि तिमाही परीक्षाएं चल रही है ऐसे में अधिकांश शिक्षक दो पाली में बंटे हुए हैं। इस वजह से वो स्कूल में नहीं नजर आए। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की गैरहाजिरी से शिक्षण कार्य प्रभावित होने का हवाला दिया है।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने एमएलबी स्कूल का दौरा किया। उस दौरान 25 लोक सेवक अनुपस्थित मिले। प्राचार्य ने बताया कि तिमाही परीक्षा दो पाली में चल रही है। सुबह आठ बजे से 11 बजे में पहली पाली तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से शाम चार बजे के बीच हो रही है। परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षकों की ड्यूटी लगी है। ऐसे में सुबह की पाली के शिक्षकों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले आना होता है। वहीं दोपहर की पाली में भी इसी तरह परीक्षा से पूर्व शिक्षकों को पहुंचना होता है। परीक्षा की वजह से शिक्षण कार्य नहीं हो रहा है। अब शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिन शिक्षकों को गैरहाजिर पाया उनमें अधिकांश की दूसरी पाली में तैनाती थी। ऐसे में शिक्षकों ने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई न्याय संगत नहीं है। इधर मामले में एमएलबी की प्राचार्य प्रभा मिश्रा ने कहा कि उनके पास जिला शिक्षा अधिकारी का नोटिस आया है। इसका जवाब वो दे रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा संचालन की वजह से शिक्षक का अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई थी।
इनका कहना है
कोई कार्रवाई नहीं की गई है सिर्फ स्कूल प्राचार्या को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। निरीक्षण के दौरान स्कूल से शिक्षक गायब थे।
घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारीस्कूल में तीमाही परीक्षाएं चल रही थी, इस लिहाज से शिक्षकों की ड्यूटी दो पाली में लगाई गई थी। डीईओ से नोटिस प्राप्त हुआ है जवाब भेजा रहा है।
प्रभा मिश्रा, प्राचार्य एमएलबी स्कूल