जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

क्रेटा कार में क्रिकेट सटटा खिला रहा था दिलीप खत्री का गुर्गा: आईफोन, यूनाईटेड करेंसी के साथ पकड़ा गया

जबलपुर, यशभारत। क्रेटा कार में घूम-घूम कर सटटा खिलाने वाले दिलीप खत्री के गुर्गें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की टीम द्वारा कार में घूम-घूम कर क्रिकेट का ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले सटोरिये को पकड़ा गया , कब्जे से 2 आईफोन मोबाइल एवं नगदी 15 हजार 500 रूपये तथा यूनाईटेड अरब अमीरात की करेंसी एवं बिना नम्बर की क्रेटा जप्त करते हुये पूछताछ पर आई.डी प्रोवाईड करने वाले कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री, संजय खत्री, संजय सनपाल तथा भोपाल के राकू गोपाल की तलाश जारी है। क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नम्बर की काले रंग की क्रेटा कार में क्रिकेट के सट्टे का काम घूम-घूम कर करता है तथा आज भी कछपुरा ब्रिज के नीचे खड़ा है एवं क्रिकेट के सट्टे का काम कार में बैठकर कर रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई पुलिस को देखकर काले रंग की क्रेटा कार जिसमें ब्लेक फिल्म लगी थी के चालक ने कार को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम राज उर्फ राजेश परवानी उम्र 38 वर्ष निवासी अनीता रेसीडेंसी गोरखपुर बताया, तलाशी लेने पर 2 आईफोन मोबाइल एवं नगदी 15 हजार 500 रूपये एवं 7 यूनाईटेड अरब अमीरात की करेंसी रखे मिला , आईफोन मोबाइल के व्हाटसएप में परवानी गु्रप में 8 प्लेयर सट्टा खेलने वालों के मोबाइल नम्बर एवं नाम उल्लेखित होना पाये गये तथा व्हाटसएप चेट देखने पर 22 फरवरी 2022 से लेकर 12-10-23 तक क्रिकेट खिलाने के लिये प्लेयर्स को आईडी प्रदान किये जाने के संबंध में लेखा जोखा होना पाया गया। क्रिकेट के सट्टे के संबंध मे पूछताछ पर लगभग डेढ़-दो वर्ष से क्रिकेट के सट्टे कारोबार मे लिप्त होना बताते हुये कमीशन पर आईडी एवं मास्टर आईडी क्रिकेट का सट्टा खेलने वालो को देना बताते हुये उसे आईडी एवं मास्टर आईडी स््रञ्ज स्क्कह्रक्रञ्ज , ष्टरु्रस्स्ढ्ढष्ट संजय खत्री, दिलीप खत्री एवं ड्ढड्डह्ल42द्बठ्ठ.ष्शद्व संजय सनपाल तथा 2शह्म्द्यस्र 777, ह्यद्म4 द्बठ्ठ श्चद्यड्ड4, ह्लड्डद्भ777, स्रद्बड्डद्वशठ्ठस्र, द्गह्यष्द्ध.ष्शद्व, ह्यद्गह्ल द्घद्गद्बह्म्.ष्शद्व राकू गोपाल निवासी भोपाल द्वारा प्रोवाईड की जाना बताते हुये क्रिकेट सट्टा खिलाडिय़ों को स्वयं के द्वारा आईडी प्रोवाईड करना बताया, पैसों का लेन देन फोन नम्बर पर बात करके मौके पर पहुॅचाया जाता है । आरोपी द्वारा अवैध रूप से क्रिकेट सट्टा संचालित किया जाना पाये जाने पर राज परवानी के कब्जे से 2 आईफोन मोबाइल एवं नगदी 15 हजार 500 रूपये तथा यूनाईटेड अरब अमीरात की करेंसी एवं बिना नम्बर की क्रेटा जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 109 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही करते हुये संजय खत्री, दिलीप खत्री, संजय सनपाल , राकू गोपाल निवासी भोपाल की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय है कि ऑन लाईन क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले कुख्यात सटोरिये सतीश सनपाल एवं दिलीप खत्री के संजय सनपाल एंव संजय खत्री भाई है।

उल्लेखनीय भूमिका :– सटोरिये को पकडऩे में उप निरीक्षक दिनेश गौतम, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, नीरज तिवारी, आरक्षक मोह. ईस्माईल, प्रदीप टेकाम, रंजीत यादव तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आरक्षक दुर्गेश दुबे, की सराहनीय भूमिका रही।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button