स्कूल नहीं जाना चाहता था, प्रिंसिपल को भेजा बम वाला मेल, गुरुग्राम में 12 साल के छात्र की करतूत कर रही हैरान

गुरुग्राम : सेक्टर-65 गुरुग्राम के एक प्राइवेट स्कूल में बम ब्लास्ट की धमकी मिली थी। इस घटना के बाद 12 साल के स्टूडेंट को पुलिस ने जांच में शामिल किया है। आरोप है कि उसने अपने ही स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल भेजा था। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ऑनलाइन क्लास लगवाने के लिए उसने ऐसा किया था। फिलहाल पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। बीते बुधवार को सेक्टर-65 स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। स्कूल की आईडी पर इस संबंध में मेल किया गया था। इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई थी। स्कूल प्रशासन ने अपने स्तर पर सतर्कता बरती और एक पदाधिकारी ने साइबर क्राइम थाना दक्षिण पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।
पूछताछ में बच्चे ने कबूली फेक ईमेल की बात
पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता देखते हुए केस दर्ज कर स्कूल में सतर्कता बढ़ा दी थी। स्कूल में पहुंचकर पुलिस टीमों ने जांच-पड़ताल भी की थी। एसीपी क्राइम प्रियांशु दीवान के निर्देशन में शनिवार को कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने 12 साल के एक छात्र को इस मामले की जांच में शामिल किया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि ईमेल करने वाला बच्चा इसी स्कूल का छात्र है। उसने ऑनलाइन क्लास लगवाने के लिए स्कूल में बम धमाके की धमकी दी थी।
आईपी एड्रेस से छात्र के घर पहुंची पुलिस
एसीपी (साइबर) प्रियांशु दीवान ने कहा कि ईमेल के आईपी पते का पता लगाने के बाद, वे छात्र के घर पहुंचे। यह पूछे जाने पर कि उसने धमकी भरा मेल क्यों भेजा, लड़के ने पुलिस को बताया कि वह फिजिकल क्लासेस परेशान था और चाहता था कि उन्हें ऑनलाइन मोड में बदल दिया जाए।
पिछले हफ़्ते मेल आने के बाद, स्कूल अधिकारियों ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (दक्षिण) को सूचित किया, जिसके बाद परिसर की तुरंत तलाशी ली गई। चूंकि परिसर में बम का कोई निशान नहीं मिला, इसलिए मेल को एक फ़र्जीवाड़ा घोषित कर दिया गया। एक अधिकारी ने कहा, ‘हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं, क्योंकि भेजने वाले की उम्र बहुत कम है। हम उन परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते लड़के ने धमकी भेजी और ऐसी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को मिल रही धमकी
स्कूल ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नियमित संचालन जारी रखा है। अभिभावकों और स्टाफ सदस्यों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। पिछले कुछ दिनों में, दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले मेल मिले हैं, जिनमें से सभी फर्जी पाए गए।