राज्यसभा में धनखड़ ने खड़े होकर विपक्ष को डांटा

किसान मुद्दे पर हंगामा कर रहे थे, सभापति बोले- घडिय़ाली आंसू नहीं चलेंगे
नई दिल्ली, ईएमएस। संसद के शीतकालीन सत्र के 7वे दिन राज्यसभा में विपक्ष ने किसान मुद्दे पर हंगामा किया। विपक्षी नेताओं ने किसान विरोधी ये सरकार नहीं चलेगी के नारे लगाए। कई नेता वेल में चले आए। इस पर सभापति जगदीप धनख? ने नाराजगी जताई। उन्होंने खढ़ेहोकर विपक्षी नेताओं का डांटा। धनखड़ ने कहा- ये नारेबाजी और घडिय़ाली आंसू यहां नहीं चलेंगे। आपके लिए किसानों का हित स्वार्थ के लिए है। उधर लोकसभा में भी सदन की कार्यवाही चालू है।मंगलवार को
संसद के बाहर को अडाणी और संभल हिंसा मामले पर सरकार के खिलाफ विपक्ष के सांसदों ने प्रदर्शन किया था। अडानी, मणिपुर और संभल पर चर्चा की मांग पर विपक्ष के विरोध के चलते 25 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही लगातार ठप बनी हुई है।
लोकसभा सचिवालय ने कहा- संसद गेट के सामने विरोध प्रदर्शन न करें
अडाणी और संभल हिंसा पर चर्चा की मांग पर विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने सदन के सदस्यों से संसद के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन न करने की बात कही।