भोपाल
लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही सात साल की बच्ची को एयर एम्बुलेंस से गुड़गांव रेफर किया – पीएम श्री सेवा बनी संजीवनी

लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही सात साल की बच्ची को एयर एम्बुलेंस से गुड़गांव रेफर कि
– पीएम श्री सेवा बनी संजीवनी
यशभारत भोपाल।
लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही सात साल की बच्ची की जान बचाने के लिए एयर एंबुलेंस से गुड़गांव भेजा गया। क्यूट हेपेटाइटिस नमक बीमारी से जूझ रही बच्ची को पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के ज़रिए भोपाल से गुड़गांव के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा गया। आयुष्मान कार्डधारी होने के कारण बच्ची को इलाज और एयर एंबुलेंस दोनों मुफ्त मिल सकी। बच्ची को शुक्रवार सुबह 8:20 बजे एयरलिफ्ट किया गया। भोपाल CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी और जिला स्वास्थ्य टीम ने अहम भूमिका निभाई। सरकार की त्वरित कार्रवाई और हेल्थ सिस्टम की मुस्तैदी से बच्ची को उचित उपचार के लिए भेजा जा सका।