
जबलपुर यश भारत। 31 मई को शहर में आयोजित होने वाली जय हिंद यात्रा और सभा की तैयारी जोर शोर से जारी है। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी या सांसद प्रियंका गांधी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। हालाकि कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के अनुसार इन दोनों में से कोई एक नेता ही कार्यक्रम में शिरकत कर पाएगा क्योंकि जय हिंद यात्रा का यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रहा है। और देश के पांच प्रमुख शहरों को बृहद स्तर पर कार्यक्रम के लिए चुना गया है जिसमें मध्य प्रदेश से जबलपुर का नाम भी शामिल है ऐसे में दोनों वरिष्ठ नेताओं का एक साथ शहर आना संभव नहीं दिखता। उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में शुक्रवार को रसल चौक स्थित एक होटल में बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधायक संजय शर्मा मौजूद रहे। बैठक में कार्यक्रम को लेकर गहन चिंतन मनन और विचार विमर्श किया गया तथा सभा स्थल को लेकर भी मंथन किया गया और जैसे कि संकेत मिल रहे है उसके मुताबिक शहीद स्मारक गोल बाजार में सभा का आयोजन किया जा सकता है। शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा के अलावा पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया पूर्व मंत्री तरुण भनोट पूर्व विधायक विनय सक्सेना पूर्व मंत्री कौशल्या गोटिया कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा चिंटू चौकसे राजेश यादव अयोध्या तिवारी विजय रजक सचिन रजक वंदना वैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है की इस आयोजन को लेकर यह दूसरी बड़ी बैठक कहीं जा सकती है जो संगठन स्तर पर आयोजित की गई इसके अलावा कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा भी गधे दिवस एक बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के सिलसिले में विचार विमर्श किया गया था। लंबे समय बाद वरिष्ठ नेताओं के आगमन की खबर से नेताओं के साथ ही आम कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं। और पूरा कांग्रेस संगठन इस समय एक्टिव मोड पर है आने वाले दिनों में इस तरह की ओर भी बैठेके आयोजित हो सकती हैं।