जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बरेला के बाद मझौली में भी दर्ज हुई फर्जी एंट्री मामले में FIR

After Barela, FIR was also registered in Majhauli in fake entry case

बरेला के बाद मझौली में भी दर्ज हुई फर्जी एंट्री मामले में FIR

जबलपुर, यश भारत । बरेला के शिवांशी वेयरहाउस में संकुल स्तरीय महिला संगठन द्वारा की गई 2051 क्विंटल फर्जी एंट्री के मामले में बरेला थाने में विभिन्न धरना के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है । जिसमें संकुल स्तरीय संगठन की प्रबंधक शिववती आर्मो, कंप्यूटर ऑपरेटर देवी साहू और सर्वेयर आकाश सिंह का नाम शामिल है।

वहीं दूसरी तरफ रात लगभग रात 8बजे मझौली के आदित्य अन्नपूर्णा वेयरहाउस फर्जी एंट्री मामले में भी तीन लोगों पर सिहोरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें समिति प्रबंधक सूरज सिंह ,अंकुश पटेल और हर्षित कर्मी के नाम शामिल है जो की कंप्यूटर ऑपरेटर और सर्वे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App