पीएसएम कॉलेज में हुआ योग प्रशिक्षण का समापन

9 1

10 3जबलपुर, यशभारत। अप्रशिक्षित योग क्लब प्रभारियों हेतु संभाग स्तरीय आधारभूत योग प्रशिक्षण का समापन 21 जुलाई को आई.ए.एस.ई. (पी.एस.एम.) जबलपुर के प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में जबलपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पी. एस. एम. की प्राध्यापक शकुन्तला वर्मा, कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर के सहायक संचालक डॉ. डी.के. खरे, संभागीय कीडा अधिकारी आशा सिसोदिया, श्री योगेश नागले, जिला योग प्रभारी धर्मशीला दुबे, गुंजन श्रीवास्तव, श्रीमती मीरा पाण्डेय, श्रीमती मीरा ठाकुर, श्रीमती लक्ष्मी पवैया आदि उपस्थित रहे । 09 मई से आरंभ हुये 5-5 दिन के उक्त प्रशिक्षण में जबलपुर संभाग के 8 जिलों के लगभग 1100 योग शिक्षकों को योग संबंधी प्रशिक्षण विभिन्न योगाचार्यों द्वारा दिया गया। नई शिक्षा नीति में एवं खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया मूवमेन्ट में योग को बढावा देने हेतु लेख किया गया है। जिसके अनुपालन मे संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. आर. के. स्वर्णकार द्वारा नवाचार के रूप में इस आधारभूत योग प्रशिक्षण कराने हेतु अपना मार्गदर्शन दिया। यहां यह उल्लेखनीय है कि संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस. द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण भी किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Rate this post