जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
भोपाल की 7 साल की बच्ची को गंभीर लीवर बीमारी में एयर एम्बुलेंस से गुड़गांव रेफर – जान बचाने के लिए पीएम श्री सेवा बनी संजीवनी!

भोपाल: 7 साल की मासूम बच्ची की जिंदगी बचाने के लिए मध्यप्रदेश शासन ने दिखाई फुर्ती। एक्यूट हेपेटाइटिस से जूझ रही बच्ची को पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के ज़रिए भोपाल से गुड़गांव के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा गया। बच्ची आयुष्मान कार्डधारी होने के कारण इलाज और एयर ट्रांसपोर्ट—दोनों मुफ्त!
सुबह 8:20 बजे हुई एयरलिफ्ट, मिनटों में शुरू हुआ बड़ा इलाज।
भोपाल CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी और जिला स्वास्थ्य टीम ने निभाई अहम भूमिका। पीएम श्री एयर सेवा एक बार फिर बनी जिंदगी की गारंटी!
सरकार की त्वरित कार्रवाई और हेल्थ सिस्टम की मुस्तैदी ने फिर साबित किया – जब सिस्टम जागता है, मौत भी हार मान जाती है!