मेडिकल अस्पताल के एनाटाॅमी विभाग में निकला धामन सांप, किराना दुकान में आराम फरमा रहा था गुहेरा

जबलपुर, यशभारत। सुबह ग्यारह बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर के एनाटॉमी विभाग के स्टोर रूम के बरामदे में एक पांच फीट लंबा सांप तेजी से रेंगते हुए कचरे के डस्टबिन में जा घुसा वहां उपस्थित सुरक्षा कर्मी अनिल समुंद्रे ने सावधानी से डब्बे को ढंक दिया और सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया पकड़ा गया सांप धामन प्रजाति का है, जिसे चूहे खाने के कारण रैट स्नेक और घोड़ा पछाड़ कहते हैं।ये सर्प जहरीला नहीं होता। इसी तरह देवताल गढ़ा में पान की दुकान में एक सवा फीट लंबा गुहेरा प्रवेश कर गया जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई दुकान संचालक सुनील तिवारी की सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने रैस्क्यू करते हुए गुहेरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। दुबे के अनुसार गोह या गुहेरा जहरीले नहीं होते हैं। इन्हें मानिटर लिजार्ड कहते हैं, ये छिपकली की प्रजाति में आते हैं। सांप और गुहेरा के पकड़े जाने पर सभी ने राहत की सांस ली।