जबलपुर
मालवीय चौक में ट्रैफिक हवलदारों से धक्का मुक्की, सिपाही पहुंचे शिकायत लेकर ओमती थाने

जबलपुर यश भारत। संस्कारधानी शिर्डी साई शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था संभाल रहे ट्रैफिक जवानों की कार चालकों से धक्कामुक्की हो गई जिसके बाद जवान सीधे एफआईआर दर्ज कराने ओमती थाने पहुंच गए है। बताया जाता है कि श्रद्धाभक्ति एवं आस्था के साथ साई शोभायात्रा निकाली जा रही थी चल समारोह जैसे ही मालवीय चौक पहुंचा तभी यातायात व्यवस्था में लगे पुलिस जवान आनंद गौतम ने एक कार चालक को गाड़ी डायवर्ट करने कहा परंतु कार चालक से तीन युवक उतर कर विवाद करने लगे और सिपाही के साथ धक्का मुक्की कर दी जिसके बाद तीनों युवकों को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है
।