गरबा आयोजनों में पारंपरिक स्वरूप बनाए रखने की मांग

जबलपुर। हिंदू धर्म सेना, मध्यप्रदेश ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आगामी शारदा नवरात्र पर्व के दौरान होने वाले गरबा आयोजनों में पारंपरिक स्वरूप और मर्यादा बनाए रखने की मांग की है। संगठन का कहना है कि धार्मिक पर्वों में किसी भी तरह की अश्लीलता, अनुशासनहीनता और शराब जैसी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि गरबा आयोजक समितियों को प्रशासनिक अनुमति और दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होना चाहिए। आयोजनों में शराब और मादक पदार्थों के सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। डीजे और लाउडस्पीकर का उपयोग निर्धारित ध्वनि सीमा और धार्मिक मर्यादा के अनुरूप ही हो। वहीं आयोजन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए ताकि किसी अप्रिय घटना की संभावना न रहे। संगठन ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का पालन नहीं किया गया तो हिंदू धर्म सेना आंदोलन करने पर बाध्य होगी। इस दौरान अन्नू सिंह, नीरज राजपूत, सौरभ रैकवार, दीपक शेखर, राकेश पांडे सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों मौजूद थे।








