जबलपुर में 13 किलो 600ग्राम गांजा के साथ महिला गिरफ्तार: वलसाड पुरी ट्रेन से महिला पहुंची थी जबलपुर
रेलवे स्टेशन में महिला से पकड़ा लाखों का गांजा
![जबलपुर में 13 किलो 600ग्राम गांजा के साथ महिला गिरफ्तार: वलसाड पुरी ट्रेन से महिला पहुंची थी जबलपुर 1 neeraj 25](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2024/07/neeraj-25.jpg)
जबलपुर यशभारत।
बीती रात जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में जीआरपी ने एक महिला से 13 किलो 600 ग्राम गांजा जप्त किया गया पकड़े गए गांजे की कीमत लाखों में बताई जा रही है महिला पुरी से चलकर वलसाड जाने वाली ट्रेन में सवार होकर जबलपुर स्टेशन उतरी थी इसी दौरान जीआरपी ने शक के आधार पर महिला के बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में गांजा रखा हुआ था जीआरपी सूत्रों के अनुसार पकड़ी गई महिला जबलपुर की रहने वाली है।
इस संबंध में जीआरपी सूत्रों ने बताया कि बीती रात रेलवे स्टेशन में जीआरपी की चेकिंग चल रही थी इसी दौरान एक महिला बैग लेकर संदिग्ध हालत में खड़ी हुई थी जीआरपी द्वारा उससे पूछताछ की गई तो उसने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया बाद में जीआरपी द्वारा उसके पास रख बैग की तलाशी ली गई जिसके अंदर 13 किलो 600 ग्राम गांजा रखा हुआ मिला। जीआरपी टीम द्वारा महिला को थाने लाया गया जहां उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारों ने बताया कि क्ष उक्त महिला उड़ीसा से गांजा लेकर जबलपुर आई हुई थी जहां पर वह गाजे की सप्लाई करती थी।