जबलपुर में नाबालिग गर्भवती की मौत: पीडि़ता की मां ने कहा कई माह दर्द से कराहती बेटी, घर की इज्जत बनी रहे इसलिए चुप थी

जबलपुर, यशभारत। युवक की दरिंदगी की शिकार एक नाबालिग गर्भवती ने जबलुपर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। पीडि़ता कई माह से पेट के दर्द से परेशान थी परंतु घर वालों की इज्जत के कारण उसने मुंह नहीं खोला, लेकिन जब दर्द सहन नहीं हुआ तो उसने अपनी मां को दरिंदगी की पूरी कहानी बता दी। मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गांव का ही और कुछ समय से वह बार-बार मासूम के साथ दरिंदगी कर रहा था। बीते दिनों खून का रिसाव ज्यादा होने के कारण परिजन उसे जबलपुर सुधा नर्सिंग होम लेकर आए थे जहां इलाज के मासूम की मौत हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्लीमलनावाद निवासी पीडि़ता की मां ने बताया कि बेटी की अगस्त माह से तबीयत खराब चल रही थी, पहले सोचा कि मौसम के चलते बेटी को ऐसा हो रहा है परंतु लगातार पेट में दर्द होने और अचानक से एक दिन खेत जाते वक्त बेटी के खून का रिसाव ज्यादा होने लगा और वह बेहोश होकर गिर गई। प्राथमिक उपचार कराने पर पता चला कि बेटी के पेट में दो माह का गर्भ है जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और जबलपुर लेकर पहुंचे।
मां.. बहुत दर्द होता था, दरिंदे का चाची ने भी साथ दिया
पीडि़ता की मां ने बताया कि बेटी से दरिंदगी किसने और कब-कब की इसके बारे में पूछा गया तो उसने गांव के एक लड़के का नाम बताया। बेटी ने बताया कि अगस्त माह में जब घर में कोई नहीं आया था तो युवक आया और उसके साथ गलत काम किया इसके लिए वह मना करती रही परंतु वह नहीं माना। इसके बाद वह पड़ोस में रहने वाली चाची के यहां कटोरी लेने गई थी उस वक्त युवक वहां आ गया जिसका साथ चाची ने भी दिया और दरवाजा बंद करके उसके साथ गलत काम किया गया। पीडि़ता की मां का कहना है कि मरने के पहले बेटी का कहना था मां बहुत दर्द होता था परंतु युवक दरिंदा बनकर उसकी अस्मत लूट रहा था।