जबलपुर

माढ़ोताल तालाब में मिली लाश, कुख्यात बदमाश अनिराज अन्ना की लाश होने का दावा 

WhatsApp Icon
Join Application

जबलपुर यश भारत।माढ़ोताल थाना अंतर्गत शाम के 4:00 बजे माढ़ोताल तालाब में लाश मिलने से हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया है ।लाश की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई कुछ लोगों ने यह दावा किया कि यह लाश कुख्यात बदमाश अनिराज नायडू अन्ना की है वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि लाश को कम से कम 4 से 5 दिन पहले मार के फेंका गया है वही तालाब से प्राप्त लाश के हाथ में किसी महिला के नाम का टैटू भी गुदा हुआ है। इन सब के बीच पुलिस प्रशासन द्वारा अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि यह किसकी है वहीं पुलिस का कहना है कि अभी लाश की शिनाख्त जारी है परंतु जिस प्रकार से सोशल मीडिया में यह फोटो वायरल हुई उसके बाद क्षेत्रवासियों ने इस बात का दावा किया है कि यह लाश कहीं ना कहीं अनिराज नायडू की है जोकि शहर का कुख्यात बदमाश है और कई मामले शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं

Related Articles

Back to top button