भोपालमध्य प्रदेश

पुष्य नक्षत्र के दूसरे दिन बाजार में उमड़ी भीड़

दीपावली की तैयारियों में जुटे लोग 

पुष्य नक्षत्र के दूसरे दिन बाजार में उमड़ी भीड़

– दीपावली की तैयारियों में जुटे लोग 

भोपाल यशभारत। पुष्य नक्षत्र के दूसरे दिन भी शहर के बाजारों में रौनक कम नहीं हुई। बुधवार को सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर नजर आई। दो दिनों तक चले इस शुभ संयोग में लोगों ने जमकर खरीदी की। सराफा, ऑटो मोबाइल, कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में दिनभर लेनदेन चलता रहा। व्यापारियों के चेहरे पर उत्साह झलक रहा था। पुष्य नक्षत्र के दूसरे दिन भी लोग इसे शुभ मानते हुए सोना-चांदी, वाहन और गृह उपयोगी सामान खरीदने पहुंचे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार पुष्य नक्षत्र दो दिन तक रहने के कारण लोगों को खरीदारी के लिए अधिक समय मिला और इसका सीधा असर बाजार पर देखा गया। पुष्यनक्षत्र के साथ ही लोग दीपावली की तैयारियों में भी जुट गए हैं।

1760519864 WhatsApp Image 2025 10 15 at 14.31.24

 

वाहन शोरूमों में उमड़ी भीड़
दूसरे दिन भी वाहन शोरूमों में खरीदारों की लंबी कतारें लगी रहीं। कई ग्राहकों ने अपने वाहनों की डिलीवरी बुधवार को ही ली। शो-रूम संचालकों के अनुसार, पिछले दो दिनों में बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में लगभग ढाई से तीन गुना तक पहुंच गई।

1760519872 WhatsApp Image 2025 10 15 at 14.31.24 (1)

सोने-चांदी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़
सराफा बाजारों में भी खूब चहल-पहल रही। लोगों ने गहनों के साथ चांदी के सिक्के और पूजन सामग्री खरीदी। कई दुकानों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट और ऑफर दिए गए। व्यापारियों का कहना है कि दो दिनों में लाखों रुपये की बिक्री हुई, जिससे बाजारों में त्योहार जैसा माहौल रहा।

1760519886 WhatsApp Image 2025 10 15 at 14.31.25 (1)

कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में भी गर्मी
कपड़ा बाजारों में महिलाओं और युवाओं की भीड़ दिनभर बनी रही। त्योहारी सीजन को देखते हुए कई दुकानों पर नए कलेक्शन आए, जिन्हें ग्राहकों ने खूब पसंद किया। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक शोरूमों में टीवी, फ्रिज, मोबाइल और अन्य घरेलू उपकरणों की बिक्री भी बढ़ी।
व्यापारियों के चेहरे पर दिखी खुशी
व्यापारियों के अनुसार, पुष्य नक्षत्र का दो दिन तक चलना इस बार बेहद लाभदायक साबित हुआ। कई दुकानों में तो स्टॉक खत्म होने की स्थिति बन गई। शहर के प्रमुख बाजारों—न्यू मार्केट, बिट्टन मार्केट, एमपी नगर और सीटी वॉक मॉल—में देर रात तक ग्राहकों की आवाजाही रही।

1760519898 WhatsApp Image 2025 10 15 at 14.31.25

 

दीपावली की तैयारियों में जुटे लोग 
दीपावली को अब महज कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में  लोग अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। घरों व दुकानों की साफ सफाई के साथ रंगाई पुताई शुरू हो चुकी है। दीपावली के त्योहार को लेकर उत्साह लोगों में नजर आ रहा है। पटाखा दुकानों पर भी लोग पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button