CRIME NEWS JABALPUR,16 साल की नाबालिग का अपहरण : घर के पास से उठाकर ले गए आरोपी, परिजनों के आरोपों की पुलिस कर रही जांच

also reed…JABALPUR NEWS, पनागर जंगल में कुत्तों ने घेरकर किया चीतल का शिकार
जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत कुदवारी से एक नाबालिग के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां, रात के 9 बजे नाबालिग घर से बिना बताए चली गयी। परिनजों ने आसपास पता किया लेकिन कहीं भी सुराग नहीं मिला। जिसके बाद थाने आकर शिकायत की। परिजनों का आरोपी है कि कोई अज्ञात आरोपी उसकी साली को उठाकर ले गया है। मुस्तैद पुलिस ने मामला दर्ज कर, किशोरी को दस्तयाब करने प्रयासरत है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि कुदवारी क्षेत्र अंतर्गत निवासी परिजनों ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय साली घर से करीब 9 बजे, 30 अप्रैल को कहीं चली गयी। जब वह घर पहुंचे तो आसपास पता किया। लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला। आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज भी देखे, लेकिन नाबालिग का कहीं कोई पता नहीं चला। परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची को कोई अज्ञात युवक अगवा कर ले गया। पुलिस पड़ताल में जुटी है।