CRIME NEWS JABALPUR, उड़ीसा में मिली जबलपुर की 12वीं की छात्रा : युवक ने सूने घर से किया अपहरण, लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने किया दस्तयाब , आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के रांझी से करीब एक माह पहले घर से गायब हुई 12वीं की छात्रा उड़ीसा में दस्तयाब की गई। किशोरी को उसका दूर का चाचा, सूने घर से भगाकर ले गया था। जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लेाकेशन ट्रेस कर किशोरी को परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आरोपी फरार है। जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि इंद्रा नगर रांझी से एक किशोरी के अपहरण की सूचना आई थी। परिजनों ने रिपोर्ट लिखाई कि उनकी बेटी घर से बिना बताए ही गायब हो गयी। उन्होंने आसपास खोजबीन की लेकिन जब कहीं नहीं पता चला तो परिजन थकहार कर थाने पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीव्ही चेक कर, किशोरी की बमुश्किल लोकेशन ट्रेस की।
पुट्टी का काम करता है आरोपी युवक
पुलिस ने बताया कि ओरापी 28 वर्षीय युवक गुप्तेश्वर का निवासी है जो पेशे से पुट्टी का कार्य करता है। जिसने मोहल्ले में ही रहने वाली किशोरी को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और फिर उसे अगवा कर उड़ीसा ले गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।