एक वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर कहा… जो कहां था वो किया है और जो कहूंगा वो करूंगा….
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जबलपुर,यशभारत। संस्कारधानी का हर एक नागरिक हमारे लिए ईश्वर तुल्य है, जबलपुर विकास की ओर अग्रसर है जल्द ही शहर महानगर का स्वरूप लेगा। मैंने चुनाव के पहले जो कहा वो किया और जो कहंूगा वो करूंगा। तिलवारा घाट के पास गांधी स्मारक मेें देश की आन-बान-शान का प्रतीक प्रदेश का सबसे ऊंचा 75 मीटर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की स्थापना का कार्य प्रगति पर हैं। नगर निगम सीमा के 15 करोड़ की राशि के 67 उद्यानों का कार्य शुरू हो चुका है। रोजगार के लिए शहर में 500 मिल्क पार्लर खोले जा रहे हैं। ये सारी बातें महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने एक वर्ष के कार्यकाल पूरे हाने के बाद आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।
नर्मदा में नहीं मिलेंगा गंदा पानी
इस दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने यह भी कहा कि माँ नर्मदा में गंदे नाले को मिलने से रोकने के लिए 17 करोड़ की लागत से एसटीपी लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जो कि दिसंबर माह तक पूरा हो जाएगा। जलप्लावन के मुख्य कारण शहर के कवर्ड नालों को तोड़ने का काम शुरू होगा जिससे लोगों को जलप्लावन की परेशानी न जूझना पड़ेे।
नर्मदा जल हर घर पहुंचाने होगा काम
शहर में चल रहे 506 करोड़ रुपए के सड़क, नाली और अन्य विकास कार्यों के बारे में भी महापौर ने पत्रकारों को बताया। हर घर में नर्मदा जल पहुँचाने हेतु अमृत फेज-टू परियोजना स्वीकृत हो गई है। शहर को स्वच्छता में अव्वल लाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, संजय यादव, एमआईसी सदस्य एवं समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे।
००००००
०००००००