मध्य प्रदेश में खिल सकता है कांग्रेस का कमल


जबलपुर यशभारत
मध्यप्रदेश में बीजेपी के सबसे लोकप्रिय चेहरा और मामा के नाम से लोकप्रिय शिवराज सिंह चौहान वर्ष 2005 से 2018 तक प्रदेश की सत्ता में रहे। अपनी जनकल्याणकारी नीतियों के कारण लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक समय व्यापम घोटाले के आरोप के चलते अपनी सरकार पर न्यायिक जांच का सामना भी करना पड़ा था। 5 मार्च 1959 को सायं के समय मध्यप्रदेश के बुधनी ग्राम में जन्मे वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कुंडली कन्या लग्न की है, जिसमें सप्तम भाव में बैठे बुध और शुक्र की दृष्टि उनके लग्न को प्रभावित कर उनको एक सौम्य एवं जनप्रिय नेता की छवि प्रदान
किन्तु पिछले कुछ वर्षों में च्साढ़ेसातीज् के प्रभाव के चलते शिवराज सिंह चौहान ने उग्र हिंदुत्ववादी राजनीति भी मुखर रूप से की जिस कारण वर्तमान में शनि की महादशा में चल रही चन्द्रमा की अन्तर्दशा में वह अपनी ही पार्टी में सामंजस्य न बैठा पाने के चलते कुछ नुकसान उठा सकते हैं। शनि उनकी कुंडली में सिंहासन के चतुर्थ भाव में मंगल से दृष्ट है तथा चन्द्रमा अपने दोनों ओर क्रूर ग्रहों के योग में फंसकर कुछ कमज़ोर हैं। आगामी विधानसभा चुनावों में शिवराज सिंह चौहान का एक बार फिर मुख्यमंत्री बन पाना कठिन दिखाई दे रहा है।
तीन दिसंबर को बताएंगे नाम
चुनावी भविष्यवाणी करने वाले जबलपुर के युवा ज्योतिषाचार्य का नाम हम लोग कुछ राज्यों में शेष चुनावी चरणों के कारण अभी नहीं छाप रहे हैं। हम लोग उनका नाम तीन दिसम्बर को बताएंगे।करती है।
ऐसी है जन्मकुंडली
18 नवंबर 1946 को दोपहर के समय कानपुर, उत्तर प्रदेश में जन्मे कमलनाथ की कुंडली मीन लग्न की है जिसमें भाग्य भाव में बैठे केतु, मंगल, बुध, शुक्र और सूर्य की युति ने इनको केंद्र में राजीव गांधी, नरसिम्हा राव से लेकर मनमोहन सिंह तक की सरकारों में बड़े मंत्री पदों पर कार्य करने का अवसर दिया। वर्तमान में बुध की महादशा में शुक्र की अन्तर्दशा इनके लिए शुभ है क्योंकि बुध इनकी नवांश कुंडली में अपनी स्वराशि कन्या में होकर भाग्य भाव में बैठा है तथा अंतर दशा नाथ शुक्र जन्म कुंडली में भाग्य भाव में बैठा है। अत: भाग्य के बल पर एक बार फिर से नज़दीकी मुकाबले में जीत हासिल कर कांग्रेस के कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं।