कलेक्टर, एसपी ने की दुर्गा उत्सव समितियों के साथ बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

जबलपुर,यशभारत। दुर्गोत्सव पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने शहर की दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक की।बैठक में एडीएम मीशा सिंह, एएसपी आयुष गुप्ता, सुश्री पल्लवी शुक्ला, सुश्री अंजना तिवारी, जितेन्द्र सिंह सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
👉 दिए निर्देश
* सभी आयोजन समितियाँ कार्यक्रम की सूचना सम्बंधित थाने में अनिवार्य रूप से दें।
* पंडालों में सीजफायर, CCTV कैमरे, वालंटियर्स की तैनाती और वाटरप्रूफ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
* विद्युत सजावट सुरक्षित ढंग से की जाए, कटे-फटे तारों से बचा जाए।
* भंडारा आयोजन सड़क से दूर करें, ट्रैफिक बाधित न हो।
* कोई भी नई गतिविधि न जोड़ें, केवल परंपरागत कार्यक्रम हों।
* दान पेटी सुरक्षित स्थान पर रखें व रात्रि में पंडाल बंद करते समय अध्यक्ष या कोषाध्यक्ष के पास सुरक्षित कराएं।
* किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस/प्रशासन को सूचना दें, स्वयं पहल न करें।
कलेक्टर और एसपी ने सभी आयोजकों से आग्रह किया कि त्योहार को मिल-जुलकर, नियमों का पालन करते हुए, शांतिपूर्वक मनाया जाए।







