ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

दमोह जिला पंचायत में क्लर्क 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, बिल भुगतान के लिए मांगा एक प्रतिशत हिस्सा

दमोह जिला पंचायत के RES कार्यालय में लोकायुक्त ने क्लर्क को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। क्लर्क ने ठेकेदार प्रमोद तिवारी से बिल भुगतान के लिए एक प्रतिशत हिस्सा मांगा था। ठेकेदार ने सागर लोकायुक्त से शिकायत कर दी।

प्रमोद तिवारी ने बताया कि उन्होंने 24 लाख की लागत से स्टाॅप डैम स्वीकृत कराया था, जिसका निर्माण पूरा हो गया था। उन्होंने बिल प्रस्तुत किया, लेकिन क्लर्क अंकित सैनी ने बिल भुगतान के ऐवज में एक फीसदी की रिश्वत मांगी। करीब दो महीने से वह बिल को लेकर परेशान कर रहा था।

लोकायुक्त सागर टीआई रोशनी जैन ने बताया कि गुरुवार को प्रमोद तिवारी द्वारा जैसे ही बाबू को रिश्वत दी गई, रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel