अपोलो हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री का आगमन मंगलवार को -* कैंसर यूनिट, लिनेक मशीन व महाकौशल की प्रथम पेट स्कैन का करेंगे उद्घाटन*

* कैंसर यूनिट, लिनेक मशीन व महाकौशल की प्रथम पेट स्कैन का करेंगे उद्घाटन*
जबलपुर- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंगलवार शाम 5 बजे नया आरटीओ भवन के पास नवनिर्मित अपोलो हॉस्पिटल में आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री यादव यहां पर कैंसर यूनिट और महाकौशल की प्रथम अति आधुनिक लिनेक व पेट स्कैन मशीन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हॉस्पिटल परिसर में राधाकृष्ण जी की मूर्ति के प्रतिस्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा हॉस्पिटल का भ्रमण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नगर के पत्रकारों से चर्चा भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह करेंगे। लोकसभा सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मिकि, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायकगण सुशील तिवारी इंदु, अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, लखन घनघोरिया, नीरज सिंह, संतोष बरकड़े, भाजपा महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, भाजपा ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष राजकुमार पटेल विशिष्ट अतिथि होंगे।