बीना को जिला बनाए जाने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 9 सितंबर को आयेंगे बीना
खटाई में पड़ सकता है मामला

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ जिले के बीना नगर को जिला बनाए जाने की अटकलों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अब सोमवार 09 सितंबर को सागर जिले के बीना आ रहे हैं। वे यहां करीब 03 घंटे तक रहकर स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पूर्व में वे 04 सितम्बर को यहां आने वाले थे, लेकिन अचानक ही उनके पिताजी के दुःखद निधन के कारण उक्त दौरा कार्यक्रम स्थगित हो गया था।
सीएम ऑफिस से जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार डॉ मोहन यादव सोमवार 09 सितंबर को दोपहर 12.35 पर भोपाल से रवाना होकर 1.10 पर बीना पहुंचेंगे तथा शाम 04 बजे वापिस भोपाल रवाना हो जाएंगे।
यश भारत के संभागीय ब्यूरो को मिली जानकारी के अनुसार सीएम डॉ मोहन यादव यहां आकर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का आवंटन करेंगे तथा कुछ अन्य घोषणाएं भी करेंगे।
गौरतलब है कि विधानसभा के संभावित उपचुनाव के मद्देनजर बीना को जिला बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन इससे लगे हुए खुरई नगर को भी जिला बनाने की मांग में तेज़ी आ जाने के बाद उक्त घोषणा खटाई में पड़ सकती है।