Budget 2024: पहले 1 फरवरी को नहीं पेश होता था बजट, जानें मोदी सरकार के ये नियम

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Budget 2024: पहले 1 फरवरी को नहीं पेश होता था बजट, जानें मोदी सरकार के ये नियम जी हाँ अब जनवरी का महीना एंडिंग में ही है और फरवरी की पहली ही तारीख को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2024 पेश करने वाली है। जिसमे साल 2024 एक चुनावी साल है। जी हाँ बता दे की अब इस साल का बजट एक अंतिम बजट होगा। इस बार लोगों के मन में बजट को लेकर एक सवाल आया है की बजट 1 फरवरी को क्यों पेश हो रहा है, लेकिन पहले बजट फरवरी के पहले दिन नहीं बल्कि फरवरी के आखिरी दिन पेश होता था। अब मोदी सरकार ने बजट से जुड़ी इस पुरानी परंपरा को बदलते हुए बजट की तारीख एक फरवरी कर दी है। जानते है इसका क्या है कारण
Budget 2024: पहले 1 फरवरी को नहीं पेश होता था बजट, जानें मोदी सरकार के ये नियम

जब साल 2017 में बदली गई थी ये परंपरा
केंद्र सरकार हर साल नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले आगामी वित्त वर्ष के व्यय और राजस्व का ब्यौरा पेश करती है। तथा सरकार इस बजट को संसद के दोनों सदनों से पास करवाती है। जी हाँ देश में बजट पेश करने की शुरुआत ब्रिटिश काल में ही 1860 में हुई थी। साल 2017 से पहले देश का बजट फरवरी के आखिरी महीने में पेश होता था, लेकिन उस समय के तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट की 92 साल पुरानी परंपरा में बदलाव करते हुए इसे 1 फरवरी को पेश करने का फैसला किया है।
Fastag पर दिया बड़ा फैसला, 31 जनवरी से सरकार करेगी अब करवाई

जानिए आखिर क्यों हुआ बदलाव?
आपको बता दे की अब बजट की परंपरा में बदलाव करते हुए उस समय के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि बजट को फरवरी के अंत में पेश करने से सरकार के पास वक्त नहीं मिलता है। नया नियम 1 अप्रैल से लागु होता था। ऐसे में सरकार के पास इसके लिए ज्यादा वक्त हो, इस कारण से 28 फरवरी से बदलकर 1 फरवरी कर दिया है।
Budget 2024: पहले 1 फरवरी को नहीं पेश होता था बजट, जानें मोदी सरकार के ये नियम

अब बजट में रेलवे बजट नहीं होता है पेश
जानकरी के लिए बता दे की नरेंद्र मोदी सरकार में बजट की कई परंपरा में बदलावकिया है। इसमें रेलवे बजट भी शामिल है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के पहले तीन साल में अलग रेल बजट पेश होता था, लेकिन साल 2017 में इसे बंद कर दिया गया था। अब आम बजट के साथ ही रेलवे बजट भी पेश किया जाता है।
यह भी पढ़े :-
देश की नंबर वन Yamaha R15 बाइक ने मचाया मार्केट में बवाल, नए स्पोर्टी लुक और माइलेज ने हटाया गर्दा
Budget 2024: पहले 1 फरवरी को नहीं पेश होता था बजट, जानें मोदी सरकार के ये नियम