भाई ने पत्नि व सास के साथ मिलकर बहन का कीमती सामान हड़पा -बहन की गैरमौजूदगी में घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, कोर्ट के आदेश पर चार आरोपियों पर केस दर्ज

भाई ने पत्नि व सास के साथ मिलकर बहन का कीमती सामान हड़पा
-बहन की गैरमौजूदगी में घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, कोर्ट के आदेश पर चार आरोपियों पर केस दर्ज
भोपाल, यशभारत।
अरेरा हिल्स इलाके में रहने वाली मप्र शिक्षा मंडल की एक महिला अधिकारी के भाई ने अपनी पत्नी व सास समेत अन्य महिला के साथ मिलकर मकान का ताला तोड़ा और जेवरात समेत कीमती सामान हड़प लिया। वहीं अन्य सामाद नष्ट कर दिया। इस मामले में फरियादिया ने न्यायालय में परिवाद लगाया था, जिस पर कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दिए थे। पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसआई राजेश तिवारी ने बताया कि ग्वाल मोहल्ला रोशनपुरा निवासी डॉ. विनिता प्रजापति पुत्री स्व. राधेलाल(38) मप्र शिक्षा मंडल इंदौर में पदस्थ हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि जुलाई 2019 में उनकी पदस्थापना इंदौर में हुई थी। इस दौरान वह अपने मकान में ताला डालकर इंदौर सिफ्ट हो गई। इस बीच वह इंदौर से भोपाल आती और मकान की साफ-सफाई कराने के बाद वापस लौट जाती थीं। कोरोना काल के दौरान उनका भोपाल आना बंद हो गया था। गत 22 मई 2021 को जब वह अपने मकान पर पहुंची तो उसके गेट का ताला टूटा था और अंदर उनका भाई अजय प्रजापति, उसकी पत्नी सरीता, लालीबाई और शारदा घर में मौजूद थे। जब फरियादिया ने अपनी अलमारी व घर का अन्य सामान चेक किया तो पता चला कि उसके सोने-चांदी के जेवरात, कूलर, टीव्ही समेत अन्य जरूरी दस्तावेज गायब हैं। उनके भाई अजय ने अपनी पत्नी, सास समेत एक अन्य महिला के साथ मिलकर कीमती जेवरात, सामान हड़प लिया और अन्य सामान नष्ट कर दिया। इस मामले में फरियादिया ने न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था, कोर्ट ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत, षडय़ंत्र और जबरन घर में प्रवेश करने का केस दर्ज करने के लिए अरेरा हिल्सा थाना पुलिस को आदेश दिए थे। जिस पर पुलिस ने अमल करते हुए शनिवार को आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसआई तिवारी ने बताया कि फरियादिया के बयानों के बाद जेवरात व सामान की जानकारी मिल पाएगी।






