BREAKING : ट्रक और बाइक की भिड़ंत : बाइक सवार की मौत.. हड़कंप
सिवनी यश भारत-जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खण्ड घंसौर के अंतर्गत आने वाले कहानी ग्राम के समीप एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई। जानकारी की अनुसार अंकित यादव पिता हरिप्रसाद यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सेजवाड़ा थाना लखनादौन जिला सिवनी अपनी मोटरसाइकिल नंबर MP22ML4212 से सेजवाड़ा जा रहा था। जब वह कहानी ग्राम के समीप पहुंचा तो ट्रक क्रमांक MH04 GR 5127 से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने घंसौर पुलिस और 108 वाहन में दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
घटना को लेकर पुलिस लोगो से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। घंसौर थाना प्रभारी अनिल कुमार पटेल ने बताया कि ट्रक और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।