जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
विशेष विमान से नहीं सड़क मार्ग से जाएगा ब्रेन डैड मरीज का लिवर

जबलपुर, यशभारत। दमोहनाका स्थित मेट्रो प्राइम हॉस्टिपल में पहली बार ब्रेन डेड मरीज का लिवर दान किया गया जिसका प्रत्योरोपित प्रक्रिया जारी है। दान किए गए लिवर की सर्जरी भोपाल के बसंल अस्पताल में भर्ती एक मरीज पर की जाएगी। फिलहाल दान किए गए लिवर को भोपाल ले जाने की प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। जानकारी आ रही है कि लिवर को विशेष विमान के स्थान पर सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण विशेष विमान डुमना एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाया इसलिए सड़क मार्ग से लिवर ले जाने का निर्णय लिया गया है।