
फेसबुक पर दोस्ती हुई, चैटिंग करके सऊदी अरब से इंडिया बुलाया और युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं लाश के 17 टुकड़े करके उन्हें बैग और बोरे में भरकर डैम में फेंक दिया। मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा का है। पाली थाना के तहत आने वाली चौतमा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोपालपुर डैम में मिले स्कूली बैग और बोरे में युवक की लाश के टुकड़े मिले। वारदात नाबालिग लड़की ने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर अंजाम दी। मृतक की शिनाख्त मोहम्मद वसीम अंसारी उम्र 26 साल निवासी कांताटोला रांची झारखंड के रूप में हुई, जो पिछले ढाई साल से सऊदी अरब में काम कर रहा था। पुलिस ने लड़की और उसके लिव-इन पार्टनर आरोपी रजा खान निवासी बांसटाल चैतमा कोरबा छत्तीसगढ़ के रूप में हुई।
साजिश करके ऐसे अंजाम दी वारदात
कोरबा के SP सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपियों को ओडिशा से पकड़ा गया है, जहां वे छिपकर बैठे थे। उन्होंने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल लिया है। उनसे मृतक की चेन, मोबाइल और 3 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि साजिश के तहत उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर करके मुर्गा काटने वाला चाकू मंगवाया। मोहम्मद वसीम अंसारी को सऊदी अरब से बिलासपुर बुलाया।
दिनभर घूमने के बाद लड़की किराये की बोलेरो में वसीम को लेकर घर आई, जहां उसका प्रेमी रजाक खान पहले से मौजूद था। दोनों ने वसीम के साथ मारपीट की। उससे चेन और मोबाइल छीना। मोबाइल का पासवर्ड जानने के लिए 3 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए। गला रेतकर वसीम को मारा और उसकी लाश के टुकड़ करके डैम में फेंक दिए। फिर दोनों ओडिशा भाग गए।
4 साल से दोस्त थे मृतक और हत्यारोपी
पुलिस के मुताबिक, गांव चैतमा में रहने वाली 16 साल की लड़की की दोस्ती फेसबुक पर झारखंड के वसीम अंसारी (26) से हुई। दोनों पहले दोस्त बने और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों पिछले 4 साल से दोस्त थे। वसीम ढाई साल पहले सऊदी अरब चला गया और वहां से प्रेमिका के लिए तोहफे भेजने लगा। नौकरी करके वसीम ने वहां पैसा कमाया और वही पैसा लूटने के लिए लड़की ने उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात 9 जुलाई की रात अंजाम दी गई। 11 जुलाई को पुलिस ने लाश के टुकड़े बरामद किए। मामला ट्रेस करते हुए पुलिस हत्या आरोपियों तक पहुंची।