प्रेम प्रसंग में खूनी खेलः सुनवार में चली गोलियां, एक की मौत, दूसरा घायल.
जबलपुर,यश भारत। चरगवां थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुनवार में नाबालिग और युवक के बीच प्रेम प्रसंग के चलते हुए पारिवारिक विवाद में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति भी गोलीकांड की घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका मेडिकल अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद जहां मृतक के परिजनों में मातम छा गया, वहीं गांव में भय का माहौल निर्मित हो गया। जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ग्राम सुनवारा में रहने वाले श्याम लाल पटेल की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी गांव के ही शुभम चढ़ार के साथ प्रेम प्रसंग के चलते शनिवार देर रात घर से कहीं चली गई थी। नाबालिग का पिता श्याम लाल इस बात से काफी आक्रोशित था, जिसका शुभम चढ़ार के पिता धन सिंह चढ़ार से इसी बात को लेकर हल्का विवाद भी हो गया था। रविवार शाम लगभ 6:30 बजे जब शुभम चढ़ार के पिता धनसिंह चढ़ार अपने रिश्तेदार हल्के सिंह के साथ घर में था, तभी श्याम लाल 12 बोर की रायफल लेकर उसके घर आ गया और गालियां देने लगा। आवाज सुनकर धनसिंह चढ़ार, अपने रिश्तेदार हल्के सिंह के साथ बाहर आया तभी श्याम लाल ने 12 बोर रायफल से गोलीयां चलाना शुुरु कर दिया। जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति मच गई। अधिकारियों ने बताया कि गोली चालन की घटना में 45 वर्षीय धनसिंह चढ़ार को सीने में और दिल में गोली लग गई थी, जिससे धन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं हल्के सिंह को पेट में गोली लगी है, जिसको गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों की माने तो घटना के बाद से ही आरोपी श्यामलाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।